शासन की छवि धूमिल करने का प्रयास, आयुक्त ने दिया चिकित्सा अधिकारी को नोटिस।

शासन की छवि धूमिल करने का प्रयास, आयुक्त ने दिया चिकित्सा अधिकारी को नोटिस।

रीवा:-  संभाग के कमिश्नर राजेश कुमार जैन ने महिला चिकित्सा अधिकारी जिला अस्पताल सतना डॉ. माया पाण्डेय को दो वार्षिक वेतन वृद्धियां असंचयी प्रभाव से रोकने का नोटिस दिया है। डॉ. पाण्डेय द्वारा 19 मई 2020 को जिला चिकित्सालय में प्रसव के लिये भर्ती महिला के उपचार में लापरवाही बरती जिसके कारण प्रसूता को शासकीय चिकित्सालय की नि:शुल्क उपचार सुविधा से वंचित होना पड़ा। इसे कर्तव्यों के प्रति गंभीर लापरवाही तथा शासन की छवि धूमिल करने का प्रयास मानते हुए कमिश्नर ने नोटिस दिया है। नोटिस का दस दिवस की समय सीमा में संतोषजनक उत्तर प्राप्त न होने पर एक पक्षीय कार्यवाही की जायेगी।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )