राहुल के रोड शो  जबरदस्त भीड़

राहुल के रोड शो जबरदस्त भीड़

रीवा में हुए राहुल गांधी के रोड शो में जबरदस्त जनसमर्थन दिखाई दिया. वो कार्यकर्ताओं से रूबरू भी हुए. उन्होंने कहा कि यदि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो 10 दिन के अंदर किसानों का कर्जा माफ़ किया जाएगा।

राहुल ने राफेल को लेकर भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री रफाल पर दो मिनट भी नहीं बोल रहे हैं. 10 दिन पहले खोली गई अनिल अंबानी की कंपनी को कॉन्ट्रैक्ट दिया गया. राहुल गांधी ने अपने भाषण में वित्त मंत्री अरुण जेटली पर भी तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि देश के लोगों का पैसा लेकर विजय माल्या, नीरव मोदी, मेहुल चौकसी जैसे लोग देश से बाहर भाग गए और वित्त मंत्री चुप रहे. उन्होंने विजय माल्या को देश से बाहर जाने दिया. उन्होंने गुजरात में बन रही सरदार पटेल की मूर्ति को लेकर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि यह सरदार पटेल का अपमान है कि उनकी मूर्ति पर मेड इन चाइना लिखा होगा. मोदी रोजगार के वादे करते रहे, लेकिन वो ऐसा कर नहीं पाए.
CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )