
शिक्षक दिवस पर शिक्षक निलंबित, आपराधिक प्रकरण दर्ज की भी कार्यवाही!
रतलाम:- जिले के संकुल केंद्र शासकीय हाई स्कूल नायन अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय सेमलखेड़ी-2 के सहायक शिक्षक वीर सिंह मेड़ा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। सोशल मीडिया के माध्यम से घटना संज्ञान में आने पर तत्काल आदेश जारी करते हुए कहा गया है कि शिक्षक द्वारा शिक्षक पद की गरिमा के विपरीत मर्यादा हीन आचरण किया गया है अतःशिक्षक को निलंबित करते हुए उनका मुख्यालय हाई स्कूल गुडभेली नियत किया गया है।
शिक्षक पद की गरिमा के विपरीत मर्यादाहीन आचरण करने वाले जिले के प्राथमिक विद्यालय सेमलखेड़ी-2 के सहायक शिक्षक वीर सिंह मेड़ा के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की कार्यवाही भी की जा रही है।
CATEGORIES Uncategorized