मुख्यमंत्री ने किया पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण।

मुख्यमंत्री ने किया पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण।

रतलाम:-  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को रतलाम प्रवास के दौरान ग्राम पलसोड़ा में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ग्राम पंचायत की मांग पर ग्राम पलसोड़ा में नल-जल योजना से हर घर को नल द्वारा पेयजल आपूर्ति की योजना बनवाने की घोषणा भी की। इस मौके पर सांसद श्री गुमान सिंह डामोर, विधायक सर्व श्री चैतन्य कश्यप, राजेन्द्र पाण्डे, और दिलीप मकवाना, जिला पंचायत प्रधान श्री परमेश मईडा सहित जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पलसोड़ावासियों ने हमेशा अपना प्यार और आशीर्वाद दिया है। उनके विश्वास को टूटने नहीं देंगे और जनता का कल्याण लगातार करते रहेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्वामी श्री गंगा गिरि जी महाराज का स्वागत एवं सम्मान भी किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान सहित जन-प्रतिनिधियों ने स्व. श्री वाजपेयी की प्रतिमा पर पुष्पहार पहनाकर श्रद्धा-सुमन अर्पित किये।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )