जगमगाते दियों से दिया संदेश, वोट देगा रतलाम।

जगमगाते दियों से दिया संदेश, वोट देगा रतलाम।

रतलाम:-  विधानसभा निर्वाचन 2018 के मतदाता जागरूकता अभियान के तहत एक अनूठा आयोजन आज रतलाम के कालिका मंदिर परिसर में हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रूचिका चौहान की पहल पर कालिका माता मंदिर परिसर स्थित झाली तालाब के पास अधिकारियों, कर्मचारियों तथा नागरिकों ने दिये जलाकर ईबारत लिखी कि ’’वोट करेगा रतलाम 28.11.2018‘‘ इसके लिए पहले रंगोली से ’’वोट करेगा रतलाम 28.11.2018‘‘ लिखा गया। इसके बाद शब्दों तथा अंको पर दीपक जगमगाते हुए मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रूचिका चौहान, एसपी श्री गौरव तिवारी, सीईओ जिला पंचायत श्री सोमेश मिश्रा, अपर कलेक्टर श्री जितेन्द्र सिंह चौहान, रिटर्निंग अधिकारी रतलाम एसडीएम श्री राहुल धोटे, रिटर्निंग अधिकारी रतलाम ग्रामीण एसडीएम सुश्री शिराली जैन, संयुक्त कलेक्टर श्री रणजीत कुमार, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती कामिनी ठाकुर, निगमायुक्त श्री एस.के. सिंह, महिला बाल विकास अधिकारी श्रीमती सुषमा भदौरिया, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अमर वरधानी आदि अधिकारियों, कर्मचारियों ने दीये जगमगाकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। झाली तालाब में भी दीपक प्रज्ज्वलित किए गए। इस अवसर पर मतदाता जागरूकता की शपथ भी दिलाई गई।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )