दो केन्द्रीय मंत्रियों को दिखाए काले झंडे

दो केन्द्रीय मंत्रियों को दिखाए काले झंडे

एक्ट्रोसिटी एक्ट के विरोध में मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के आलोट में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के दो ताकतवर मंत्रियों को सपाक्स के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। मंत्रियों को काले झंडे दिखाए गए। इस बीच पुलिस ने एेसे ५० लोगों को हिरासत में ले लिया। मंत्रियों के आने पर एक्ट के विरोध में पूरा शहर बंद रहा व छत पर काले झंडे लगाए गए। इन बस के बीच दोनों मंत्री जिस सरकारी आयोजन में आए थे, वो कार्यक्रम किया। बड़ी बात ये है कि राज्य के वित्त आयोग अध्यक्ष हिम्मत कोठारी मंच पर नहीं गए।मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गेहलोत को शुक्रवार को मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के आलोट में जवाहर नवोदय स्कूल का भूमिपूजन करने आने के दौरान सपाक्स के कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS Wordpress (0) Disqus ( )