हाईटेक दीवार खड़ी करने की दिशा में भारत ने बढ़ाया कदम

हाईटेक दीवार खड़ी करने की दिशा में भारत ने बढ़ाया कदम

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर देश के पहले स्मार्ट फेंस पायलट प्रोजेक्ट का उद्घाटन जम्मू में कर दिया है। इस मौके पर उनके साथ केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह भी मौजूद थे। इस फेंस के जरिए सीमा पर जाकर जमीनी स्तर पर सुरक्षा हालात की जानकारी ली जा सकेगी। भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कठुआ, सांबा और जम्मू जिले में पांच-पांच किलोमीटर की दूरी में दो स्थानों पर यह फेंस बनाए गए हैं।उद्घाटन के बाद राजनाथ सिंह ने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा, मैं समझता हूं कि कॉम्प्रिहेन्सिव इंटेग्रेटिड मैनेजमेंस सिस्टम को लागू करने से हमारी सीमा पहले से ज्यादा सुरक्षित हो जाएंगी। हम जल्द ही इस तकनीक को 2026 किलोमीटर सीमा में लागू करेंगे जिसे असुरक्षित माना जाता है। इससे फिजिकल पेट्रोलिंग पर हमारी निर्भरता में भी कमी आएगी।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )