
सार्वजनिक वितरण प्रणाली की पांच दुकानों पर 5-5 हजार रुपए की राशि संप्रहित।
राजगढ़:- शासन की महत्वपूर्ण योजना वन नेशन वन राशन कार्ड अंतर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 अंतर्गत सम्मिलित पात्र हितग्राहियों के डेटाबेस में आधार सीडिंग के कार्य में गति न लाने पर एवम अपने कर्तव्यों में निरंतर लापरवाही एवम उदासीनता बरते जाने के कारण राजगढ़ एसडीएम द्वारा 05 सेल्समैन पर मध्यप्रदेश सार्वजनिक वितरण प्रणाली(नियंत्रण) आदेश 2015 के तहत 5000 रूपये प्रति दुकान की राशि संप्रहित की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राशन दुकान ग्राम भियापुरा के श्री दयाराम शर्मा , ग्राम कलीखेड़ा के श्री मुकेश शर्मा,कालीपीठ के श्री चौनसिंह तंवर,
खण्डियापुर के श्री विक्रम सोन्ध्यिया और मार्केटिंग सोसायटी खुजनेर के श्री धीरप यादव पर पांच-पांच हजार रुपए की राशि संप्रहित गई है।
CATEGORIES राजगढ़