2 परियोजना अधिकारी एवं 13 पर्यवेक्षकों को एससीएन जारी।

2 परियोजना अधिकारी एवं 13 पर्यवेक्षकों को एससीएन जारी।

रायसेन:- प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को पांच हजार रूपए की राशि प्रदान की जाती है। योजना के तहत गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं को पहले जीवित बच्चे के जन्म के दौरान लाभान्वित किया जाता है। जिले में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत लक्ष्य के विरूद्ध कम प्रगति होने तथा पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव द्वारा सबसे कम प्रगति वाले दो परियोजना अधिकारी एवं 13 पर्यवेक्षकों की 02 वेतनवृद्धि रोके जाने के लिए कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है।
कलेक्टर श्री भार्गव द्वारा परियोजना अधिकारी बरेली तथा परियोजना अधिकारी बेगमगंज की दो वेतनवृद्धि रोके जाने के लिए एससीएन जारी किया गया है। इसी प्रकार  पर्यवेक्षक श्रीमती रामवती रघुवंशी परियोजना सिलवानी, श्रीमती मालती सेन सियरमउ परियोजना सिलवानी, श्रीमती कमला जैन महेश्वर परियोजना बरेली, श्रीमती अनिता चौहान भारकच्छकलां परियोजना बरेली, श्रीमती प्रेमबाई पंथी तुलसीपार परियोजना बेगमगंज, श्रीमती संगीता ठाकुर मरखेड़ा टप्पा परियोजना बेगमगंज, श्रीमती उषा बेले सांची-2 परियोजना सांची, श्रीमती मंजू ठाकुर सलामतपुर परियोजना सांची, श्रीमती शोभा चौहान औबेदुल्लागंज ग्रामीण परियोजना औबेदुल्लागंज, श्रीमती रेखा रोते गौहरगंज-2 परियोजना औबेदुल्लागंज, श्रीमती सुरक्षा विश्वकर्मा छातैर परियोजना उदयपुरा, श्रीमती अनिता टेंकाम गोरखपुर परियोजना उदयपुरा तथा श्रीमती भारती सियोते समनापुर परियोजना गैरतगंज को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत लक्ष्य के विरूद्ध कम प्रगति होने एवं पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किए जाने में लापरवाही बरतने पर दो वेतनवृद्धि रोके जाने के लिए कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )