अस्पताल पहुंचे मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह

अस्पताल पहुंचे मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह

अमृतसर। अमृतसर में रावण दहन कार्यक्रम के दौरान ट्रेन से 61 लोगों की मौत होने के कुछ घंटों के बाद पंजाब के मुंख्यमंत्री अमरिंदर सिंह अमृतसर पहुंचे। पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और गुरदासपुर से सांसद सुनील जाखड़ के साथ मुख्यमंत्री नई दिल्ली से विशेष विमान से शनिवार को यहां पहुंचे हैं। उन्होंने जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों, मंत्रियों और कांग्रेस विधायकों के साथ तत्काल एक बैठक की। अधिकारियों ने उन्हें घटना और मृतकों तथा घायलों की जानकारी दी। अमृतसर में मुख्यमंत्री ने  पत्रकार वार्ता भी की और पत्रकारों को बताया कि चूंकि वे इजरायल जा रहे थे इसलिए अमृतसर पहुंचने में देरी हुई। उन्होंने कहा कि जब मैं इजरायल की फ्लाइट लेने के लिए एयरपोर्ट पहुंचा तो घटना के बारे में जानकारी मिली और फैरन मैं दिल्ली से लोट आया। मसलन इजराय की अपन यात्रा कैंसिल कर दी। मुख्यमंत्री ने बताया कि यह बड़ा हादसा है। इस हादसे के कारण बेहद दुखी हूं। उन्होंने कहा कि अभी तू तू-मै-मै का समय नहीं है और कोई कोई को सहयोग करना होगा।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )