मुख्यमंत्री और उप राज्यपाल में ठनी

मुख्यमंत्री और उप राज्यपाल में ठनी

पुडुचेरी :- मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने उप राज्यपाल किरण बेदी पर आरोप लगाया कि उन्होंने केंद्रीय अनुदान के बारे में सोशल मीडिया पर झूठी और गलत सूचना दी।नारायणसामी ने बताया कि बेदी ने सोशल मीडिया पर कहा कि केंद्र यहां की कुल बजट का 60 फीसदी अनुदान मुहैया कर रहा है, लेकिन यह झूठी और गलत सूचना है। उन्होंने कहा कि केंद्र बजट अनुदान का सिर्फ 26 फीसदी मुहैया कर रही है, ना कि 60 फीसदी जैसा कि बेदी ने दावा किया है। उन्होंने दावा किया कि वित्त वर्ष 2018-2019 के लिए 7830 करोड़ रूपये में केंद्रीय अनुदान सिर्फ 1460 करेाड़ रूपया ही था।

मुख्यमंत्री ने उपराज्यपाल पर आरोप लगाया था कि वह आधिकारिक जानकारियों का ‘खुलासा’ सोशल मीडिया पर करती हैं। बेदी ने संवाददाताओं को भेजे गए अपने वाट्सएप्प संदेश में कहा था कि नारायणसामी ने जो पत्र मीडिया में जारी किए हैं, अगर यह वही पत्र है जो उन्होंने उप राज्यपाल को लिखा था तो मैं यह सूचित करना चाहती हूं कि यह मूल पत्र मुख्यमंत्री को वापस भेज दिया गया है क्योंकि इसे किसी संवैधानिक पद पर बैठे शख्स को लिखा गया अशिष्ट पत्र माना गया है। बेदी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने इससे पहले भी कई ‘अशिष्ट’ पत्र लिखे चुके हैं, और अब तो इस तरह का पत्र लिखना एक अभ्यास ही बन गया है। उन्होंने कहा कि मैं आशा करती हूं कि मुख्यमंत्री यह महसूस करेंगे कि इस तरह का पत्र मुख्यमंत्री जैसे जिम्मेदार पद पर बैठे लोगों की शोभा नहीं बढ़ाता है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )