
शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर ने संविदा समाप्त करने के निर्देश।
निवाड़ी:- कलेक्टर आशीष भार्गव ने शासकीय कार्य में लापरवाही करने पर रोजगार सहायक ग्राम पंचायत चुरारा खेमचन्द्र श्रीवास को पद से पृथक कर दिया है।
ज्ञातव्य है कि म.प्र शासन के निर्देशानुसार 12 सितम्बर 2020 को माननीय प्रधानमंत्री महोदय के गृह प्रवेशम् कार्यक्रम (वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से) का प्रसारण जनपद पंचायत निवाड़ी की समस्त पंचायतों में टीवी के माध्यम से कराया जाना था। इस हेतु ग्राम पंचायत के समस्त सचिव/ग्राम रोजगार सहायकों को निर्देशित किया गया था। किन्तु रोजगार सहायक खेमचन्द्र श्रीवास के द्वारा ग्राम पंचायत चुरारा में उक्त कार्यक्रम के प्रसारण की कोई व्यवस्था नहीं की गयी और न ही ग्राम वासियों को कार्यक्रम का प्रसारण दिखाया गया। इनका यह कृत्य घोर लापरवाही एवं शासनादेशो की अवहेलना की श्रेणी में आता हैं, जो संविदा सेवा शर्तों के विपरीत हैं। इस हेतु संविदा सेवा शर्तो के प्रावधान के आलोक में श्री खेमचन्द्र श्रीवास ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत चुरारा की संविदा समाप्त की गई है।