
2019 में 5जी की सर्विस शुरू हो जाएगी।
नई दिल्ली-5जी यानी हाई स्पीड इंटरनेट। अगले साल यानी 2019 से कई देशों में 5जी की सर्विस शुरू हो जाएगी। भारत भी ‘मेक इन इंडिया’ और ‘डिजिटल इंडिया’ को और आगे बढ़ाने के लिए 5जी यानी फिफ्थ जेनरेशन टेक्नॉलजी लाने की तैयारी में लगा हुआ है। 5जी के दौर में लाखों डिवाइसेस एक-दूसरे के संपर्क में रहेगें। आपका डिवाइस घर पर मौजूद हर डिवाइस यानी फ्रिज से लेकर आपके सिक्यॉरिटी सिस्टम तक कनेक्टेड रहेगा। भारत में 5जी 2022 तक आएगा।
5जी को मोबाइल इंटरनेट की पांचवी पीढ़ी कहा जा सकता है। कुछ सालों के अंतराल पर हर बार मोबाइल इंडस्ट्री बेहतरीन इंटरनेट स्पीड के लिए खुद को अपग्रेड करती है। 5जी यानी हाई स्पीड इंटरनेट। 5G नेटवर्क 1 सेकंड में 20 गीगाबाइट्स तक की स्पीड पकड़ सकेगा। 3जी और 4जी के मुकाबले, इसके ज़रिए 20 गुना तेजी से डेटा डाउनलोड और ट्रांसफर किया जा सकेगा।
CATEGORIES नई दिल्ली