
निर्भया केस: सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका।
नई दिल्ली:- निर्भया के साथ दरिंदगी करने वाले चारों आरोपीयों में से दो विनय और मुकेश की क्यूरेटिव पिटिशन सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी। 5 जजों की पीठ ने दोनों की याचिका को सुनवाई योग्य न समझते हुए खारिज कर दी। गौरतलब हो कि दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने 7 जनवरी 2020 को चारों के खिलाफ डेथ वारंट जारी करते हुए फांसी की सजा देने के लिए 22 जनवरी सुबह 7 बजे का समय तय किया था। अपनी क्यूरेटिव पिटिशन में मुकेश और विनय ने कहा था कि निचली अदालत का फैसला पूरी तरह सही नहीं है। साथ ही दोषियों ने अपनी सामाजिक और आर्थिक स्थिति की दुहाई दी थी। अब इनके पास राष्ट्रपति के समक्ष दया याचिका दायर करने का आखिरी मौका है।
CATEGORIES नई दिल्ली