प्लास्टिक देश, दुनिया और धरती के लिये खतरा है:- अमित शाह

प्लास्टिक देश, दुनिया और धरती के लिये खतरा है:- अमित शाह

नई दिल्ली:-  प्लास्टिक को वातावरण और स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक बताते हुए भाजपा  अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह  ने लोगों से अपील की है कि वह इसका इस्तेमाल न करें। शाह ने पार्टी कार्यकर्ताओं से भी कहा कि वो देश को इससे निजात दिलाने के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने की शपथ लें।

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती  पर संकल्प यात्रा को हरी झंडी दिखाकर  अमित शाह  ने कहा, कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  देश को एकल उपयोग प्लास्टिक से मुक्ति दिलाने का संकल्प लेकर निकले हैं। इसे भी जन आंदोलन बनाने की जिम्मेदारी देश की जनता और बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं की। अमित शाह ने कहा कि एकल उपयोग प्लास्टिक देश, दुनिया और धरती के लिये खतरा है।यह जल स्तर को बढ़ने नहीं देता, अन्न को पोषण मिलने नहीं देता और इसके कारण अनेक प्रकार की बीमारियां फैलती हैं। जिसका जनजीवन पर अत्यंत बुरा प्रभाव पड़ता है।

 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )