सिद्धू को पंजाब कैबिनेट से हटाने की मांग

सिद्धू को पंजाब कैबिनेट से हटाने की मांग

नई दिल्ली। पुलवामा हमले पर दिए अपने बयान के बाद पूर्व क्रिकेटर और पंजाब में कांग्रेस मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की मुश्किलें और बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। कपिल शर्मा के शो से हटाए जाने के बाद अब उन्हें पंजाब कैबिनेट से भी हटाने की मांग की जा रही है। भाजपा  महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और अकाली दल ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से सिद्धू को पंजाब कैबिनेट से तुरंत हटाने की मांग की है।  कैलाश विजयवर्गीय ने एक ट्वीट करते हुए लिखा है ‘मसखरे सिद्धू की पाकिस्तान के प्रति आसक्ति आखिर कब तक सहन की जाए? कपिल शर्मा के शो से बाहर निकाल देना काफी नहीं है. इन्हें तो पंजाब सरकार के मंत्री पद से भी निकाल दिया जाना चाहिए।’ इसके साथ ही शिरोमणि अकाली दल ने भी राहुल गांधी से मांग की है कि वो सिद्धू को पार्टी से तुरंत ही निकाल देंं।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )