बच्‍चों को मिलेगी राहत

बच्‍चों को मिलेगी राहत

नई दिल्‍ली। मानव संसाधन विकास मंत्रलय ने प्रत्येक कक्षा के अनुसार स्कूल बैग का वजन तय  करते हुए पहली तथा दूसरी  कक्षा के विद्यार्थियों को होमवर्क न देने के निर्देश भी दिए हैं। मंत्रलय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं। शिक्षा विभाग को पत्र जारी कर सभी स्कूलों में इसे लागू करवाने के आदेश भी दिए हैं।  भारी भरकम स्कूल बैग तथा लंबा-चौड़ा सिलेबस होने के चलते बच्चे अतिरिक्त गतिविधियों से दूर हो रहे थे। इसका असर उनके व्यक्तित्व से लेकर शारीरिक तथा मानसिक विकास पर भी पड़ रहा था। मानव संसाधन विकास मंत्रलय के पत्र के मुताबिक पहली और दूसरी कक्षा के छात्र-छात्रओं को एन.सी.ई.आर.टी. से तयशुदा गणित और भाषा के अलावा अन्य सब्जैक्ट नहीं पढ़ाए जाएंगे। इसी तरह तीसरी से पांचवीं को भाषा, ई.वी.एस. तथा गणित के अलावा और कोई सब्जैक्ट नहीं लगाया जाएगा।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )