अनुपस्थित रहने पर  पटवारी को कारण बताओ नोटिस।

अनुपस्थित रहने पर पटवारी को कारण बताओ नोटिस।

नरसिंहपुर:- अनुविभागीय राजस्व अधिकारी गाडरवारा ने तहसील गाडरवारा के राजस्व निरीक्षक मंडल सिहोरा के हल्का नम्बर 148 की पटवारी सुश्री खुशबू परौची आत्मजा श्री शंकरलाल परौची को बगैर सक्षम अनुमति के लगातार अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। सुश्री परौची को तीन दिवस के भीतर कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर समाधानकारक जवाब प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है, अन्यथा नियमानुसार एक पक्षीय कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
उल्लेखनीय है कि सुश्री परौची 28 अक्टूबर 2020 से लगातार सक्षम अनुमति के बगैर मुख्यालय से अनुपस्थित हैं। उन्हें तहसीलदार एवं अनुविभागीय राजस्व अधिकारी गाडरवारा द्वारा कारण बताओ नोटिस दिये गये, परंतु न तो वे उपस्थित हुई और ना ही कोई जवाब दिया। इस कृत्य को कदाचरण मानते हुए उक्त कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )