
बढ़ता जा रहा एससी-एसटी एक्ट का विरोध; ग्वालियर में तोमर का बंगला घेरा
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ केंद्र सरकार द्वारा लाए गए एससी-एसटी एक्ट अध्यादेश के खिलाफ प्रदेश के कई शहरों में प्रदर्शन जारी है। ग्वालियर में रविवार को केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बंगले पर सवर्ण समाज के लोगों ने धरना प्रदर्शन कियाएक कार्यक्रम में भाग लेने जा रही मप्र की नगरीय विकास मंत्री माया सिंह को काले झंडे दिखाने के पहले ही पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। बाद उन्हें छोड़ दिया। विरोध प्रदर्शन को देखते हुए ग्वालियर में तोमर, जयभान सिंह पवैया, माया सिंह, नारायण सिंह कुशवाह के निवासों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। मंत्री लालसिंह आर्य ने विरोध के चलते अपने कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं।
CATEGORIES Uncategorized