मुख्यमंत्री के खिलाफ लड़ेगी आईपीएस की पत्नी

मुख्यमंत्री के खिलाफ लड़ेगी आईपीएस की पत्नी

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को उनके अपने ही निर्वाचन क्षेत्र झालरापटन से इस विधानसभा चुनाव में एक महिला के विरोध का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि राजस्थान कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी पंकज चौधरी की पत्नी मुकुल पंकज चौधरी झालरापटन सीट से विधानसभा चुनाव लड़ने जा रही हैं।

पंकज चौधरी के पति राजस्थान कैडर के ऑफिसर हैं और पिछले कुछ दिनों से लगातार चर्चा में बने रहे हैं। उनकी पत्नी मुकुल चौधरी ने बताया कि वह इस मुकाबले में इसलिए उतर रही हैं क्योंकि वह अपने पति का सम्मान चाहती हैं। वह कहती हैं कि यह लड़ाई उनकी नहीं बल्कि वह अपने पति सम्मान की लड़ाई लड़ रही हैं। बता दें कि पंकज चौधरी के खिलाफ सात चार्ज शीट फाइल की गई हैं और मुकुल चौधरी  ने आरोप लगाया है कि उनके पति को वर्तमान सरकार ने बहुत तंग किया है।

मुकुल चौधरी ने वसुंधरा राजे के खिलाफ चुनाव लड़ने की बात को स्वीकार कर लिया है। उन्होंने कहा, ‘हां, मैं झालरापाटन से चुनाव लड़ रही हूं। मैं वहां पांच दिनों बाद जा रही हूं और चुनाव के लिए तैयारियां शुरू करूंगी।  यही एक तरीका है, जिससे मैं अपने पति के साथ हुए अन्याय का बदला लोकतांत्रिक तरीके से ले सकती हूं। मेरे पति समाज के भले के लिए काम किया है और अब बदले में उन्हें सात चार्जशीट का सामना करना पड़ रहा है। ‘

मुकुल के खून में राजनीति है। मुकुल की मां शशि दत्ता भैरों सिंह शेखावत सरकार में कानून मंत्री थीं लेकिन बाद में बीएसपी में शामिल हो गई थीं, मुकुल चौधरी का कहना है कि अगर वो चाहतीं तो अपनी मां के पुराने संबंधों की मदद ले लेतीं, लेकिन वो लोकतांत्रिक लड़ाई लड़ेंगी और जीत हासिल करेंगी। मुकुल चौधरी के पिता आरएएस अधिकारी थे।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )