
मध्यप्रदेश में जीका के 7दर्जन से भी ज्यादा मरीज
भोपाल:- गुजरात, राजस्थान और तमिलनाडु के बाद मध्यप्रदेश में भी जीका वायरस से पीड़ति मरीज मिलने की सूचनाओं के बाद राज्य सरकार भी चौकन्ना हो गई है। मुख्य सचिव बसंत प्रताप सिंह ने एक उच्च स्तरीय बैठक में इसकी समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग के उप संचालक डॉ हिमांशु जायसवाल ने बताया कि इस वायरस से पीड़ित मरीज में वायरल बुखार जैसे लक्षण ही पाए जाते हैं, लेकिन इसके साथ ही उसकी आंखों में लालिमा के साथ संक्रमण हो जाता है। हालाकि इसका इलाज भी है और उचित उपचार की स्थिति में मरीज एक सप्ताह में ठीक हो जाता है। डॉ जायसवाल ने बताया कि भोपाल, सीहोर, विदिशा और सागर जिले में अभी तक जीका वायरस से प्रभावित 85 मरीज मिले हैं। इनमें कुछ गर्भवती महिलाएं भी शामिल हैं। इन सभी का इलाज किया जा रहा है। जीका वायरस फैलने का मुख्य कारण एडीज मच्छर है और प्रभावित इलाकों में मच्छरों और लार्वा नष्ट करने के अभियान पर विशेष जोर दिया जा रहा है।