खदान में मिला हीरा।

खदान में मिला हीरा।

हीरे की खदानों की लिए मशहूर पन्ना जिले में, मंगलवार को एक मजदूर को खदान से 42.59 कैरट का एक बहुमूल्य हीरा हाथ लगा। इस इलाके में यह अब तक का पाया गया दूसरा सबसे बड़ा और कीमती हीरा है। अधिकारियों के मुताबिक, इससे पहले यहां वर्ष 1961 में 44.55 कैरट का सबसे बड़ा और कीमती हीरा मिला था।

मूल्य निर्धारक अनुपम सिंह ने बताया कि जिले में कृष्णा कल्याणपुर गांव के पास खदान मजदूर मोतीलाल प्रजापति ने अपने चार भागीदारों के साथ एक महीने पहले एक हीरा खदान को पट्टे पर लिया था। हीरा मिलने के साथ मोतीलाल और उसके साथी अधिकारी कार्यालय में पहुंचे और हीरा जमा करा गए। हालांकि, 42.59 कैरट के इस हीरे की कीमत का मूल्यांकन अभी किया जाना है।

मोतीलाल को मिले इस हीरे की अगली जनवरी में नीलामी की जाएगी और इसमें मिलने वाली धनराशि से सरकार की रॉयल्टी तथा जीएसटी काटकर शेष रकम मोतीलाल को दी जाएगी। प्रजापति ने कहा कि उसके और परिवार के लिए यह एक खुशी का मौका है। इससे मिलने वाली राशि परिवार और बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए काम आएगी। उन्होंने कहा कि नीलामी के बाद मिलने वाली राशि उसके सभी भागीदारों में बराबर विभाजित की जाएगी।

इस बीच, एक स्थानीय हीरा मूल्यांकनकर्ता ने बताया कि मंगलवार को मिले इस हीरे की कीमत 1.5 करोड़ रुपये से 2.5 करोड़ रुपये के बीच होने का अनुमान है। इस वर्ष 14 सितंबर को एक किसान को यहां सरखोहा गांव में खेत में हल चलाते समय 12.58 कैरट का हीरा मिला था, जिसका अनुमानित मूल्य लगभग 30 लाख रुपये था।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )