पदीय दायित्वों में लापरवाही बरतने पर तीन अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस।

पदीय दायित्वों में लापरवाही बरतने पर तीन अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस।

मुरैना:-  कृषि उत्पादन संगठन की प्रगति संबंधी समीक्षा बैठक में कृषि उपसंचालक पी.सी. पटेल, आत्मा के सहायक संचालक डीडी नरवरिया और सहकारिता विभाग के उपायुक्त सी.पी.सी. भदौरिया को कलेक्टर  बी कार्तिकेयन ने कारण बताओ नोटिस जारी किए है। नोटिस में कहा है कि 23 जुलाई को अपरान्ह 3 बजे जिला पंचायत के सभागार में आयोजित कृषि उत्पादन संगठन  समीक्षा बैठक में तीनों अधिकारी अनुपस्थित थे। इस कारण बैठक में इन तीनों विभागों के कार्यों की समीक्षा नहीं हो सकी। बिना सूचना के बैठक से अनुपस्थित रहना यह कृत्य अपने पदीय दायित्वों के प्रति लापरवाही उदासीनता को प्रदर्शित करता है। तथा शासकीय कार्य में घोर लापरवाही, अनुशासनहीनता तथा उदासीनता की परिधि में आता है जो की मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के उप नियम 3 (1) कें एक, दो, तीन के विपरीत होने पर तीनों अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुये कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )