5 ऑयल मिल पर छापामार कार्रवाही।

5 ऑयल मिल पर छापामार कार्रवाही।

मुरैना:-  कलेक्टर  अनुराग वर्मा के निर्देशन में एसडीएम मुरैना द्वारा मंगलवार को 5 ऑयल मिल प्रतिष्ठानों पर छापामार कार्यवाही की गई। जिसमें खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री अवनीष गुप्ता, श्री धर्मेन्द्र जैन, कु. रेखा सोनी, अनिल परिहार, महेन्द्र सिसोदिया द्वारा सेम्पल की कार्रवाही की गई। जानकारी में बताया गया कि अम्बाह बायपास रोड़ पर आरटी इंडस्ट्रीज प्रोपरायटर पकंज गुप्ता के यहां वर्षा ब्राण्ड ब्लेंडेंड ऑयल, हनुमान ब्राण्ड ब्लेंडेंड ऑयल, रिफायण्ड रायस ब्लेंडेंड ऑयल, इंडस्ट्रीज एरिया मुरैना मे अवध ऑयल मिल प्रोपरायटर अवध गोयल के यहां एग्री ड्राफ्ट्स ब्लेंडेंड ऑयल, सेक्टिव फ्यूचर सरसों तेल, जौरा रोड़, मुरैना श्री कृष्णा इंडिबल ऑयल प्रोपरायटर निशांत गर्ग के यहां लहर ब्राण्ड ब्लेंडेंड ऑयल, नमो ब्राण्ड सरसों तेल, डोमपुरा रोड़ मुरैना पर पवन ऑयल प्रोपरायटर नितिन शिवहरे के यहां बीर चेतक ब्राण्ड ब्लेंडेंड ऑयल, सरसों तेल, एबी रोड़ मुरैना पर आरएस इंडस्ट्रीज प्रोपरायटर आलोक कुलश्रेष्ठ के यहां टाइगर गोल्ड ब्राण्ड ब्लेंडेंड ऑयल और बालक ब्राण्ड सरसों तेल के सैम्पल लेकर कार्यवाही की गई।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )