लापरवाही बरतने के आरोप में 9 अधिकारियों/ कमचारियों को कारण बताओ नोटिस।

लापरवाही बरतने के आरोप में 9 अधिकारियों/ कमचारियों को कारण बताओ नोटिस।

मुरैना:- संभागायुक्त श्री आरके मिश्रा ने चंबल संभाग के श्योपुर जिले में पदस्थ 09 अधिकारी, कर्मचारियों को अपने पदीय कर्तव्यो के निवर्हन में लापरवाही बरतने के आरोप में कारण बताओ नोटिस जारी किये है।
जिन 9 अधिकारियों को नोटिस जारी किये है, उनमें जनपद वियजपुर हाल पोहरी जिला शिवपुरी के सीईओ शैलेन्द्र आदिवासी, जनपद पंचायत कराहल के सीईओ एसएस भटनागर, जनपद पंचायत विजयपुर के प्रभारी सहायक यंत्री मनरेगा एसडी शर्मा को इनके द्वारा शासकीय कार्य में की गई लापरवाही उदासीनता के आरोप में मध्यप्रदेश सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 3 (1)(2) व (3) का स्पष्ट उल्लंघन करने पर जारी किये है। इसी प्रकार जनपद पंचायत विजयपुर के लेखा अधिकारी मनरेगा मंगल सनेही (संविदा), जनपद पंचायत विजयपुर के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा सुनील पिप्पल (संविदा), जिला पंचायत श्योपुर के लेखा अधिकारी (संविदा) मनरेगा, प्रभारी परियोजना अधिकारी मनरेगा विक्रम सिंह जाटव (संविदा), मनरेगा जिला पंचायत श्योपुर, तत्कालीन उपयंत्री मनरेगा ब्रजकिशोर तोमर (संविदा) जनपद विजयपुर, जनपद पंचायत वियजपुर मनरेगा की उपयंत्री श्रीमती आरती सेंगर (संविदा) को मप्र राज्य रोजगार गारण्टी परिषद भोपाल के पत्र 05 मई 2018 के अनुक्रम में कारण बताओ सूचना पत्र दिये गये है।
इसी प्रकार सभी 09 अधिकारी, कर्मचारियों को 15 दिवस के अंन्दर जबाव प्रस्तुत करने को कहा है। नियत अवधि में उत्तर प्रस्तुत न होने की दशा में आप सभी के विरूद्ध एक पक्षीय कार्यवाही कर प्रकरण में विधिवत आदेश पारित किये जायेंगे।  तत्कालीन उपयंत्री मनरेगा ब्रजकिशोर तोमर (संविदा) जनपद विजयपुर पूर्व से ही एक प्रकरण में बर्खास्त चल रहे है। फिर भी वसूली के लिए उनको कारण बताओ सूचना पत्र जारी

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )