
सुगम मतदान में सभी का सहयोग जरूरी- कलेक्टर श्री भरत यादव
मुरेना-जिले में स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत कई गतिविधियाँ आयोजित हो रही है। नवाचारों के माध्यम से मतदाताओं तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। कोई भी मतदाता वोट देने से वंचित न रहे। इसके लिये सभी का सहयोग जरूरी है। यह बात कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भरत यादव ने स्वीप पार्टनर विभागो, स्वयं सेवी संस्थाओ व व्यवसायिक संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक में कही।
गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित स्वीप पार्टनरों की बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी श्री यादव ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में जिले में मतदान का प्रतिशत 65 रहा जिसे इस बार बढ़ाना है। हमें मतदाताओ को जागरूक कर वोट डालने के लिये प्रेरित करना होगा। ग्रामीण क्षेत्रो विशेषकर दूरदराज के गांव में ई.व्ही.एम व व्ही.व्ही.पैट की जानकारी दी जाये। ताकि मतदाता सहज तरीके से मतदान कर सके। युवा, महिला, वृद्धजन एवं दिव्यांगजन सभी वर्गो के मतदाताओं को जोड़ना है।
उन्होने कहा कि आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। सभी को इसका पालन करना है। सभी संपत्ति विरूपण अधिनियम तथा कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के तहत की जा रही कार्यवाही में भी सहयोग करें। उन्होनें बैठक में उपस्थित व्यवसायिक संगठनो, पोस्ट ऑफिस, रेलवे एवं बैंक के प्रतिनिधियों से परिसर में मतदाता जागरूकता से संबंधित पोस्टर, बैनर आदि लगाने तथा संपत्ति विरूपण की कार्यवाही के निर्देश दिये। साथ ही एनजीओ भी अपने स्तर पर निर्वाचन की थीम पर गतिविधियाँ आयोजित करके मतदाताओ को जागरूक कर सकते है।
बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री सोनिया मीणा ने स्वीप गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होने बताया कि प्रथम चरण में मतदाता सूची में नाम जोड़ने का काम किया गया। ताकि जिले का कोई भी मतदाता मताधिकार उपयोग करने से वंचित न रहे। इसमें 18 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओ का नाम सूची में जोड़ा गया है। द्वितीय चरण में मतदाताओं तक पहुंचकर वोट डालने की अपील की जा रही है। मतदान केन्द्रों पर विशेष तौर कम मतदान वाले केन्द्रों पर ई.व्ही.एम व व्ही.व्ही.पैट का प्रदर्शन करके जानकारी दी जा रही है। इसके साथ ही स्कूलो, एनसीसी व एनएसएस की रैलियाँ निकाली जा रही है।
महिला मतदाताओ की चुनाव में कम भागीदारी को देखते हुए परियोजनाओ के विभिन्न आंगनवाड़ी केन्द्रों में मतदाता जागरूकता की थीम पर रंगोली, मेंहदी, चित्रकला प्रतियोगिताऐ व रैली निकाली जा रही है। इसका तीसरा चरण यह है कि घर-घर जाकर आमंत्रण पत्र व पीले चावल देकर मतदाताओ को मत का उपयोग करने के लिये बुलाया जा रहा है।