महिला बाल विकास के सहायक संचालक निलंबित।

महिला बाल विकास के सहायक संचालक निलंबित।

मुरैना:-  चंबल संभाग के कमिश्नर श्री रविन्द्र कुमार मिश्रा ने महिला बाल विकास विभाग भिण्ड के सहायक संचालक  विकास गुप्ता को निलंबित कर दिया गया है। उनके खिलाफ कई शिकायतें थीं। उन्हें निलंबित करने के लिये पिछले दिनों कलेक्टर की ओर से कमिश्नर को प्रस्ताव भेजा गया था। कमिश्नर ने कलेक्टर के प्रस्ताव पर श्री गुप्ता को निलंबित किया है। अब उनका मुख्यालय महिला बाल विकास विभाग जिला कार्यालय श्योपुर किया गया है।
चंबल संभाग के कमिश्नर श्री रविन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया कि कलेक्टर की ओर से भेजे गये प्रतिवेदन में बताया गया है कि सहायक संचालक श्री गुप्ता ने विभागीय कामों में लापरवाही बरती। साथ ही उनका व्यवहार आमजन के साथ अच्छा नहीं था। वे अपने वरिष्ठ अधिकारियों और आम जनता से अभद्रतापूर्वक व्यवहार करते हैं। इन्हीं कारणों को देखते हुये उन्हें निलंबित कर श्योपुर जिले में मुख्यालय किया गया है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )