भूख से हुई मौत तो, खाद्य विभाग के अधिकारियों के खिलाफ होगी सख्त कार्यवाही:- कलेक्टर

भूख से हुई मौत तो, खाद्य विभाग के अधिकारियों के खिलाफ होगी सख्त कार्यवाही:- कलेक्टर

मुरैना:-  कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने खाद्य विभाग से जुड़े अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जिले से बाहरी प्रदेश या अन्य जिलों से आने वाले व्यक्तियों को अनाज मिले इसके लिए प्रदेश स्तर से 2000 कुंटल गेहूं का आवंटन प्राप्त हो गया है। इसमें विकासखंड स्तर पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी गेहूं को गोदामों से उठाकर वितरण करना सुनिश्चित करें, उन्होंने कहा कि इसमें ट्रांसपोर्टेशन एवं लेवर की समस्या नहीं आना चाहिए। हर एक विकासखंड के अंतर्गत गैंहू उठाव के लिए ट्रांसपोर्टेशन वाले व लेवर की सूची तैयार कर दें। उनके पास एसडीएम बनाएंगे, यह कार्य अति शीघ्र जिले में प्रारंभ होना चाहिए गेहूं के वितरण का कार्य 9:30 बजे से शाम 6:00 बजे तक सोशल डिस्टेंस के हिसाब से वितरण किया जाना चाहिए उन्होंने कहा कि मुरैना जिले में खाद्यान्न की कमी नहीं है किंतु भूख से किसी व्यक्ति की मौत हुई तो खाद्य अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )