4 पटवारियों की वेतनवृद्धि रोकने के निर्देश।

4 पटवारियों की वेतनवृद्धि रोकने के निर्देश।

मुरैना:- फसल गिरदावरी कार्य में 27 दिसम्बर तक मात्र 11 प्रतिशत प्रोग्रेस देने पर कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने नाराजगी व्यक्त की है। इस पर तहसीलदार बानमौर के प्रतिवेदन पर एसडीएम मुरैना श्री आरएस बाकना ने बानमौर क्षेत्र के 4 पटवारियों की एक-एक वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने के आदेश जारी किये है। जिसमें ऐंती के पटवारी गौरव शर्मा, बमूरबसई के पटवारी रामवीर नरबरिया, नाका के पटवारी राघवेन्द्र शर्मा और रान्सू पटवारी सक्षम बसंल की एक-एक वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने के आदेश जारी किये है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )