कलेक्टर ने जिला निर्वाचन कार्यालय का किया निरीक्षण

कलेक्टर ने जिला निर्वाचन कार्यालय का किया निरीक्षण

मुरैना:-  लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिये नामांकन भरने का कार्य 16 अप्रेल से प्रारंभ होगा। इस संबंध में कलेक्टर श्रीमती प्रियंकादास ने जिला निर्वाचन कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण में आवश्यक खिडकी, प्रकाश कम होने पर अप्रसन्नता व्यक्त की उन्होंने कहा कि जिला निर्वाचन कार्यालय में प्रकाश व्यवस्था ठीक प्रकार से होना चाहिये।
कलेक्टर ने 1950 कक्ष का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान अभी तक किये गये कॉल आदि की जानकारी प्राप्त कीं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक रजिस्टर को पेजिंग करें और प्रमाण पत्र भी लगायें।
कलेक्टर ने एमसीएमसी कक्ष का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान लोकल टीम एवं गाइड फाइल का संधारण ठीक से नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की। कलेक्टर ने सुविधा एकल कक्ष का निरीक्षण किया। सुविधा एकल कक्ष समय पर नहीं खुलने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की और सहायक ग्रेड 3 श्री अजय तिवारी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )