कलेक्टर  प्रियंका दास ने सुमावली, जौरा, पहाड़गढ़, कैलारस के दो दर्जन से अधिक मतदान केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण

कलेक्टर प्रियंका दास ने सुमावली, जौरा, पहाड़गढ़, कैलारस के दो दर्जन से अधिक मतदान केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण

मुरैना:-  लोकसभा निर्वाचन स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिये कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने सुमावली, जौरा, पहाड़गढ़, कैलारस के दो दर्जन से अधिक मतदान केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रत्येक मतदान केन्द्र पर छाया, पानी, विद्युत आदि की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कई स्थानों पर स्वीप के तहत की जा रही गतिविधियों का अवलोकन किया। उन्होनें कहा कि मतदाताओं को वोटर पर्ची के साथ लोकसभा निर्वाचन में अन्य 11 दस्तावेजों में से कोई एक भी साथ में लाना होगा। जिस पर मतदाता का फोटो लगा हो। इसमें चाहे वोटर आईडी ही क्यों न हो। भ्रमण के समय एसडीएम श्री विनोद सिंह, तहसीलदार कैलारस श्रीमती शारदा पाठक, जनपद सीईओ और कैलारस सीएमओ, जौरा सीएमओ श्री जगनेरिया उपस्थित थे।
भ्रमण के समय कलेक्टर श्रीमती दास ने कैलारस के मतदान केन्द्र क्रमांक 210, 211, 212, बीआर सी भवन 215, जनपद कैलारस 218,  220, 221, चम्बल कोलोनी 205, मंडी कैलारस 206, 207, 208, तोरिका  170, सिकरौदा 159, शंकरपुर 153, जौरा के मतदान केन्द क्रमांक 113 जौरा हरीशंकर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बीएलओ अनुपस्थित पाये। उनका एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये।

जौरा थाने में जमा किये गये शस्त्रों का कलेक्टर ने किया निरीक्षण

कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने जौरा थाने में जमा किये गये शस्त्रों का किया निरीक्षण जिसमें थाना प्रभारी ने बताया कि अभी तक 1770 शस्त्र जारी किये गये थे, जिनमें से अभी तक 800 शस्त्र जामा किये है। शस्त्र जमा करने के लिये अभी दो दिवस शेष है।

सम्पत्ति विरूपण के तहत एफआई आर दर्ज

कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने आज शनिवार जौरा, कैलारस, पहाडगढ व सुमावली के मतदान केन्दो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कैलारस रेलवे परिसर में सिंघल लॉज, फोटो कापीयर के खिलाफ  दीपक पैथलोजी इसके साथ ही जौरा में जय मॉ लक्ष्मी ऑटो पार्स, होन्डा शोरूम और धनीराम सर्विस सेन्टर के शासकीय परिसर में होर्डिंग वेनर लगे पाये गये इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही पगारा रोड पर ईजीएस स्कूल का बोर्ड विद्युत खम्बे पर लगा हुआ पाया इस पर कलेक्टर श्रीमती दास ने एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिये है। भ्रमण के समय जौरा थाने में किये जा रहे शस्त्रो का निरीक्षण करते हुये कलेकटर श्रीमती दास ने जौरा थाने में पहुंचकर कुल जारी किय गये शस्त्रो की जानकारी प्राप्त की। जिसमें थाना प्रभारी ने बताया कि अभी तक 1770 शस्त्र जारी किये गये थे, जिनमें से अभी तक 800 शस्त्र जामा किये है। शस्त्र जमा करने के लिये अभी दो दिवस शेष है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )