टी एल बैठक प्रत्‍येक सोमवार को 10.30 बजे से होगी

टी एल बैठक प्रत्‍येक सोमवार को 10.30 बजे से होगी

मुरैना:- कलेक्टर श्रीमती प्रियंक दास ने कार्य को सुगमता एवं समय पर सम्‍पादित करने के लिए विभिन्‍न विभागों की बैठके लेने के लिये पूरे माह का कलेण्‍डर जारी किया है। जिसमें उन्‍होनें कहा है कि प्रत्‍येक सोमवार को टीएल बैठक 11 बजे के स्‍थान पर अब 10.30 बजे से टीएल करने के निर्देश जारी किये है।
निर्धारित कलेण्‍डर के अनुसार कलेक्‍टर ने बताया कि सोमवार को प्रात: 10.30 बजे टीएल बैठक ली जायेगा करेगी। बैठक की नोडल अधिकारी कार्यालय अधीक्षक रहेंगे। उन्‍होनें बताया कि प्रत्‍येक सोमवार को अपरान्‍ह 3.30 बजे कलेक्‍टर कोट लिया करेंगी।
मंगलवार को प्रात: 11 बजे जनसुनवाई, 3.30 बजे नगर निगम के कार्यो की समीक्षा, द्वितीय मंगलवार को अपरान्‍ह 3.30 बजे निर्माण विकास कार्यो की समीक्षा होगी। जिसमें सड़क, आरईएस, एनएचआई, आरआरडीसी, एमपीआरडीसी, लोक निर्माण, व्रिज कॉरर्पोंस की समीक्षा होगी। इसके नोडल अधिकारी लोक निर्माण विभाग होगे। तृतीय मंगलवार को अपरान्‍ह 3.30 बजे नगरीय निकायों की बैठक होगी। इसके नोडल अधिकारी पीओ डूडा रहेंगे। चतुर्थ मंगलवार को अपरान्‍ह 3.30 बजे समस्‍त बिल्डिंग निर्माण एजेन्‍सी पीआईयू, हाउसिंग बोर्ड, आदिम जाति कल्‍याण, सर्व शिक्षा अभियान, आरएमएसए एवं स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की समीक्षा होगी। इसके नोडल ग्रामीण यांत्रिकी सेवा होगें।
कलेक्‍टर ने बताया कि प्रत्‍येक बुधवार का दिन जिले के विकास कार्यो, निर्माण ऑचक निरीक्षण के लिए रहेगा।
कलेक्‍टर ने बताया कि प्रत्‍येक गुरूवार को प्रात: 11 बजे स्‍वरोजगार (एनआरएलएमएनयूएलएम) की बैठक होगी। इसके नोडल जिला आद्योग रहेगें। अपरान्‍ह 3.30 बजे ग्रामीण विकास की समीक्षा की जावेगी। इसके नोडल जिला पंचायत सीईओ होगे। द्वितीय गुरूवार को प्रात: बजे स्‍वास्‍थ्‍य विभाग, अपरान्‍ह 3.30 बजे परिवहन, खनिज एवं 5 बजे ई-गर्वेन्‍स की बैठक होगी। तृतीय गुरूवार को प्रात: 11 बजे कृषि एवं कृषि से संबंधित विभागों की बैठक, पशुपालन, मत्‍स्‍य, दुग्‍ध, सहकारिता की बैठक होगी। अपरान्‍ह 3.30 बजे सामाजिक एवं श्रम विभाग ग्रामीण शहरी की समीक्षा होगी। चतुर्थ गुरूवार को प्रात: बजे उपर्जान संबंधी बैठक खाद्य विभाग, केन्‍द्रीय सहकारी बैंक, सहकारिता, नागरिक आपूर्ति, मंडी की समीक्षा होगी।
कलेक्‍टर ने बताया कि द्वितीय शुक्रवार को प्रात: 11 बजे राजस्‍व अधिकारियों की बैठक होगी। तृतीय शुक्रवार को प्रात: 11 बजे आदिम जाति कल्‍याण विभाग, अपरान्‍ह 3.30 बजे शिक्षा विभाग, आदिम जाति कल्‍याण एवं अपरान्‍ह 5 बजे उच्‍च शिक्षा की बैठक होगी। जिसके नोडल कन्‍या महाविद्यालय के प्राचार्य होगे।
कलेक्‍टर ने बताया कि प्रथम शनिवार को प्रात: 11 बजे महिला बाल विकास विभाग, महिला सशक्तिकरण, अपरान्‍ह 3 बजे सनसनी खेज अपराध, 5.30 बजे टास्‍क फोर्स समिति की बैठक होगी। इसके बाद चतुर्थ शनिवार को प्रात: 11 बजे बेटी बचाओ टास्‍क फोर्स समिति की बैठक होगी। इसके नोडल अधिकारी महिला बाल विकास होगें। जानकारी में बताया गया कि माह के प्रथम शुक्रवार को चतुर्थ शुक्रवार तथा माह के द्वितीय शनिवार एवं तृतीय शनिवार को किसी भी प्रकार की बैठकें नहीं होगी।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )