कलेक्टर भरत यादव को दी भावविनी विदाई  श्रीमती प्रियंका दास का किया स्‍वागत।

कलेक्टर भरत यादव को दी भावविनी विदाई श्रीमती प्रियंका दास का किया स्‍वागत।

मुरैना:- मुरैना जिले से विदा ले रहे निवृतमान कलेक्‍टर श्री भरत यादव ने कहा कि मुरैना जिले के प्रशासनिक अधिकारी एवं जिले के लोग सहयोगात्‍मक मेरे कारकाल में रहे है। विधानसभा चुनाव जैसा महत्‍वपूर्ण कार्य मेरे लिए सरल बनता चला गया। यह बात निवतृमान कलेक्‍टर श्री भरत यादव ने रविवार को अग्रवाल सेवा सदन में विदा लेते समय अधिकारियों से कही। इस अवसर पर नवागत कलेक्‍टर श्रीमती प्रियंका दास एवं पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी भी उपस्थित थी।
इस अवसर पर नवागत कलेक्‍टर श्रीमती प्रियंका दास ने कहा कि मुरैना जिले के जिला अधिकारियों ने विधानसभा चुनाव 2018 में जो सहयोग निवृतमान कलेक्‍टर श्री यादव जी को दिया है ऐसा ही सहयोग लोकसभा जैसे महत्‍वपूर्ण चुनाव में मुझे भी देगे।
पु‍लिस अधीक्षक श्री अमित सांघी ने कहा कि निवृतमान कलेक्‍टर श्री यादव मुरैना जिले में मात्र 7 माह के कार्यकाल में बहुत ही अच्‍छी छाप छोड गये है। उनके मार्गदर्शन में मुझे मुरैना जैसे जिले में किसी कार्य में कठिनाई नहीं हुई। मैं उम्‍मीद करता हूं कि श्री यादव आगे जहां भी रहे दिनोदिन तरक्‍की कर उच्‍च पदों पर पहुंचे।
कार्यक्रम में अपर कलेक्‍टर श्री एसके मिश्रा, अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया, संयुक्‍त कलेक्‍टर श्री उमेश शुक्‍ला, डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री सुरेश जाधव, श्री नीरज शर्मा, श्री विनोद सिंह, नायब तहसीलदार श्री श्‍याम मोहन श्रीवास्‍तव ने अपने विचार व्‍यक्‍त किये। कार्यक्रम में जिला अधिकारी उपस्थित थे।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )