
वरिष्ठजनों एवं भूतपूर्व सैनिकों द्वारा मानव श्रृंखला बनाई।
मुरैना:- स्वीप के तहत चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान में वरिष्ठजनों एवं भूतपूर्व सैनिकों की भी सक्रिय भागीदारी देखी जा सकती है। इसी के तहत रविवार को शहीद रामप्रसाद बिस्मिल संग्रहालय के पार्क में वरिष्ठजनों एवं भूतपूर्व सैनिकों ने एकत्रित होकर मतदान करने की शपथ ग्रहण की। जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री सोनिया मीणा ने सभी को बिना किसी प्रलोभन के मतदान करने की शपथ दिलाई। वरिष्ठजनों एवं भूतपूर्व सैनिकों ने अपना हाथ आगे बढ़ाते हुए स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं निर्भिकता से मतदान करने का संकल्प लिया और सभी ने पूरे उत्साह एवं उमंग के साथ मानव श्रृंखला बनाई।
संग्रहालय में आयोजित किये गये इस मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्री एसके मिश्रा, नगर निगम आयुक्त श्री डीएस परिहार, महिला एवं बाल विकास के परियोजना अधिकारी श्री गौतम अधिकारी, उप संचालक सामाजिक न्याय श्री संजय जैन, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र श्री तिवारी, जिला संयोजक ट्रायवल विभाग श्री मुकेश पालीवाल, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी श्री द्ववेदी सहित जिले के वरिष्ठ नागरिक भूतपूर्व सैनिक सहित आमजन उपस्थित थे।
जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री सोनिया मीणा ने वरिष्ठजनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वरिष्ठजनों का अनुभव एक प्रेरणा है। सभी अपने मताधिकार के प्रति जागरूक है। परन्तु हमें यह आवश्यकता है कि अपने अनुभव एवं विवेक से अपने मत का प्रयोग करे और अपने घर परिवार, समाज एवं आस-पास के लोगों को मतदान करने के लिये प्रेरित करें। उन्होने कहा कि एक-एक मत बहुत जरूरी है। यदि हमें शत्-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त करना है। तो हर वोट का महत्व समझना है। उन्होने कहा कि हमें अपने मत का प्रयोग करते हुए अपनी सरकार चुनना है। इसलिए सभी 28 नवम्बर को अवश्यक मतदान करें। साथ ही जिले में महिला मतदाताओ का प्रतिशत बहुत कम है। इसलिए हमारे समक्ष यह चुनौती भी है कि इस बार के चुनाव में महिलाएं भी शत्-प्रतिशत मतदान का हिस्सा बने। इसमें सभी का सहयोग जरूरी है। सभी अपने घर परिवार की महिलाओ को प्रोत्साहित करते हुए मतदान के लिये प्रेरित करे। और जिले को अव्वल बनाये।
इसी प्रकार अपर कलेक्टर श्री एसके मिश्रा ने कहा कि हर मतदाता अपने वोट के महत्व को समझें। और मताधिकार का प्रयोग करे। उन्होने कहा कि वरिष्ठ नागरिक होने के नाते यह जिम्मेदारी है कि अपनी नई पीढ़ियों को बतलायें कि हमारा वोट कितना महत्वपूर्ण है। उन्होने कहा कि पिछले चुनाव में जिले में मतदान का प्रतिशत कम रहा परन्तु स्वीप के तहत आयोजित मतदाता जागरूकता गतिविधियों के माध्यम से हर वर्ग के हर मतदाता तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। अब आमजन की नैतिक जिम्मेदारी है कि वह जागरूक नागरिक होने के नाते मतदान केन्द्र तक पहुंचे और वोट डालें। उन्होनें बताया कि इस बार सुगम मतदान की अवधारणा लाई गई। सभी मतदाता सहज तरीके से मतदान करें। इसके लिये प्रशासन पूरी तैयारी कर रहा है।
वरिष्ठजनों एवं भूतपूर्व सैनिकों ने भी अपने अनुभव साझा किये। और अपने-अपने तरीके से वोट अपील की। बुजूर्गो का उत्साह युवाओ से कम नहीं था। सभी ने मतदान करने की शपथ ली। शहर के मुख्य मार्ग एम.एस.रोड़ पर मानव श्रृंखला बनाई और मतदाता जागरूकता का संदेश दिया।