कलेक्टर ने दिखाई तत्परता, पीछा कर पकड़ा।

मुरैना:- कलेक्टर अंकित अष्ठाना  कलेक्ट्रेट से दोपहर 1:30 पर निवास के लिए निकले थे कि रास्ते में लोडिंग वाहन यूपी-83-सीटी-2089 ने एक बाइक सवार में टक्कर मार दी और भागने की असफल कोशिश की। घटना कलेक्टर अंकित अष्ठाना ने अपनी आंखों से देखी और तत्काल उस लोडिंग वाहन के पीछे अपनी गाड़ी दौड़ाने के निर्देश ड्राइवर को दिए। कुछ दूर चलने के बाद लोडिंग वाहन यूपी-83-सीटी-2089 को पकड़ कर  उसे तत्काल पुलिस थाना भेज दिया। घायल बाइक वाले को मरहम  पट्टी के लिए हॉस्पीटल भेज दिया।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )