संभागीय आयुक्त ने किया सीएमओ को निलंबित।

संभागीय आयुक्त ने किया सीएमओ को निलंबित।

मुरैना:-  कलेक्टर मुरैना अंकित अष्ठाना के प्रस्ताव पर शासन की महत्वपूर्ण लाड़ली बहना योजना में रूचि नहीं लेने पर झुण्डपुरा के प्रभारी सीएमओ वीरेंद्र रावत को ग्वालियर चंबल संभाग के कमिश्नर दीपक सिंह ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। कलेक्टर द्वारा भेजे गए प्रस्ताव में बताया गया कि शासन की महत्वपूर्ण लाड़ली बहना योजना में नगरीय निकाय झुण्डपुरा के प्रभारी सीएमओ को 300 बहनों के पंजीयन का लक्ष्य सौंपा गया था, इसके विरूद्ध उनके द्वारा 122 पंजीयन ही कराए गए, जो लक्ष्य से बहुत कम है। इससे स्पष्ट है कि सीएमओ रावत द्वारा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना जैसी शासन की महत्वपूर्ण योजना के कार्य में रूचि नहीं ली जा रही है। इसके अतिरिक्त समय सीमा बैठकों में अनुपस्थित रहते है, तथा समय सीमा जैसे पत्रों में भी इनके द्वारा कार्यवाही नहीं की जा रही है।
कलेक्टर मुरैना की अनुशंसा पूर्णतः पुष्टि होने तथा रावत को अपनी पदीय कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने तथा उक्त कृत्य मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 (1,2,3) का स्पष्ट उल्लंघन होने पर संभागीय आयुक्त ने मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के अन्तर्गत प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी झुण्डपुरा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उनका मुख्यालय आयुक्त नगर निगम मुरैना किया है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )