
महिला एसआई सहित पांच पुलिस कर्मी निलंबित।
मुरैना:- मुरैना के अंबाह, पोरसा थानों की पुलिस कितनी अलर्ट है। यह जानने के लिए पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी ने रविवार, सोमवार की दरम्यानी रात 2 बजे पोरसा थाने का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक वहां एक घंटे तक खड़े रहे, लेकिन 5 पुलिस कर्मी नहीं आए। एक महिला एसआई सहित सात पुलिसकर्मी गैरहाजिर पाए गए। पुलिस अधीक्षक श्री बागरी के पहुंचने के बावजूद यह पुलिस कर्मी मौके पर नहीं पहुंचे। इस पर पुलिस अधीक्षक श्री बागरी ने उन्हें तत्काल निलंबित कर दिया। वहीं दूसरी तरफ अंबाह थाने का पूरा स्टॉफ अलर्ट मिला। पोरसा थाने का भी कुछ स्टॉफ अलर्ट मिला, जिन्हें पुलिस अधीक्षक ने 500 रुपए नगद इनाम राशि देकर पुरस्कृत किया। मौके पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि गश्त करने वालो को बता दें कि नगरीय निकाय व नगर पंचायत के चुनाव आ चुके हैं।
पहले चरण में जिले के अंबाह व पोरसा में चुनाव होने जा रहे हैं। ऐसे में पुलिस व्यवस्था कितनी चुस्त दुरुस्त है। इसकी पड़ताल करने के लिए पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी रात को पोरसा थाने का औचक निरीक्षण पर पहुंचे थे। इस दौरान पहले वे पोरसा थाने गए तो देखा कि वहां अधिकांश पुलिस स्टॉफ गायब था। जब पुलिस अधीक्षक ने गायब स्टॉफ को बुलाया तो महिला एसआई रितु भदोरिया, आरक्षक मुकेश राजावत, मुनेन्द्र सिंह, हीरा सिंह व उमेश शर्मा मौके पर नहीं पहुंचे। पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी वहां एक घंटे तक खड़े रहे, लेकिन ये पुलिसकर्मी जब नहीं पहुंचे तो पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वहीं दूसरी तरफ महिला आरक्षक प्रियंका दीक्षित पांच मिनट के अन्दर थाने पहुंच गई थीं। उन्हें एसपी ने 500 रुपए नगद इनाम से पुरुस्कृत किया है। इसी दौरान गश्त का जब पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण किया तो एएसआई कमलेश कुमार, आरक्षक गजेन्द्र लोधी, तहसीलदार सिंह, राहुल पटेल, रवि शंकर तथा पुष्पेन्द्र सिंह तत्परता से गश्त करते मिले। जिस पर एसपी ने उन्हें तुरंत नगद 500 रुपए इनाम देकर पुरुस्कृत किया है।
होमगार्ड का सैनिक कर रहा था शस्त्रागार की रखवाली
पुलिस अधीक्षक जब पोरसा थाने पहुंचे तो देखा कि थाने के शस्त्रागार की सुरक्षा एक होमगार्ड सैनिक से करवाई जा रही थी। इस घोर लापरवाही पर पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी रामपाल सिंह जादौन व एच.सी.एम. से इस लापरवाही को लेकर स्पष्टीकरण मांगा है तथा स्पष्टीकरण देने के बाद उन्हें दण्डित किया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक श्री बागरी जब रात तीन बजे अंबाह थाने पहुंचे तो उन्होंने सभी को बुलाया तो 10 मिनिट के अन्दर थाने के सभी 27 अधिकारी, कर्मचारी मौके पर उपस्थित हो गए थे। पुलिस अधीक्षक ने सभी को 100-100 रुपए नगद राशि देकर पुरुस्कृत किया। इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने जब अंबाह में गश्त चेक की तो गश्त के दौरान आरक्षक रामनरेश सिंह, लज्जाराम व सत्य राय मुस्तैदी से गश्त करते मिले। एसपी ने उन्हें मौके पर ही 500-500 रुपए नगद इनाम राशि देकर सम्मानित किया।