कलेक्टर ने किया बीएलओ को निलंबित।

कलेक्टर ने किया बीएलओ को निलंबित।

मुरैना:-  अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विधानसभा क्षेत्र 03 सबलगढ़ के पत्र द्वारा अवगत कराया कि मतदान केन्द्र क्रमांक 94 मांगरोल के बीएलओ अवधेश मीणा को नियुक्त किया है। अवधेश मीणा द्वारा बीएलओ का चार्ज नहीं लिया। भारत निर्वाचन आयोग के फोटो निर्वाचक नामावली का संक्षिप्त पुनरीक्षण-2022 कार्यक्रम वर्तमान में प्रचलित है। जिस हेतु 1 नवम्बर से 5 दिसम्बर तक घर-घर जाकर दावा-आपत्ति प्राप्त करने का कार्य किया जाना था, किंतु मतदान केन्द्र क्रमांक 94 मांगरोल के बीएलओ द्वारा इस कार्य को प्राथमिकता नहीं दी। अधिकारियों द्वारा फोन भी किए गए, किंतु फोन रिसीव करना उचित नहीं समझा। इन सब आरोपों को मानते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  बी.कार्तिकेयन ने सबलगढ़ विधानसभा क्षेत्र 03 के अन्तर्गत मतदान केन्द्र क्रमांक 94 के बीएलओ अवधेश मीणा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )