
नायब तहसीलदार की दो वेतन वृद्धि रोकने का नोटिस जारी।
मुरेना:- पहाड़गढ में पदस्थ नायब तहसीलदार हरिओम पचोरी अपने कर्तव्यों से एक माह से अनुपस्थित रहने तथा सोमवार को आयोजित लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक में नायब तहसीलदार हरिओम पचोरी के अनुपस्थित रहने की कार्यवाही करते हुए कलेक्टर बी. कार्तिकेयन ने नायब तहसीलदार हरिओम पचोरी को दो वेतन वृद्धि रोकने के नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
CATEGORIES मुरेना