मथुरा रिफाइनरी का 41th रिफाइनरी दिवस उत्साह से मनाया।

मथुरा रिफाइनरी का 41th रिफाइनरी दिवस उत्साह से मनाया।

मथुरा:- ( मथुरा से अजय ठाकुर) मथुरा रिफाइनरी ने आज अपना 41वा रिफाइनरी दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत देबजित गोगोई, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (तकनीकी व तकनीकी सेवाए) द्वारा रिफाइनरी ध्वज के ध्वजारोहण के साथ हुई। इस अवसर पर एमएल धारिया, मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी), अजय कैला, मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी सेवाए व एच.एस.ई), शैलेंद्र शर्मा, महामंत्री मथुरा रिफाइनरी कर्मचारी संघ, गरिमा शाही कोषाध्यक्ष ऑफीसर्स एसोसिएशन उपस्थित रहे। ध्वजारोहण के बाद कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कार्यक्रम को वर्चुअल माध्यम से आयोजित किया गया। मथुरा रिफाइनरी दिवस के अवसर पर आशीष कुमार माइति, कार्यकारी निदेशक और रिफाइनरी प्रमुख ने सभी रिफाइनरी कर्मियो को सेवा में समर्पण की शपथ हिंदी में ग्रहण करवाई। यही प्रतिज्ञा देबजित गोगोई, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (तकनीकी एवम तकनीकी सेवाए) द्वारा अंग्रेजी में दिलाई गई। समारोह के दौरान वर्चुअल माध्यम से जुडे रिफाइनरी कर्मियों ने कर्तव्यनिष्ठा व रिफाइनरी को सफलता के शिखर पर ले जाने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया। रिफाइनरी दिवस के अवसर पर, एस.एम. वैद्य, अध्यक्ष, इंडियन ऑयल द्वारा भेजा गया शुभकामना संदेश  एमएल धारिया, मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी) द्वारा सभी को पढ़कर सुनाया। कार्यक्रम के दौरान वर्ष 2021 में मथुरा रिफाइनरी के प्रदर्शन व उपलब्धियों को अजय कैला, मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी सेवाए व एच.एस.ई) ने सभी रिफाइनरी कर्मियों के साथ साझा किया। रिफाइनरी दिवस के अवसर पर सभी को बधाई देते हुए माइति ने कहा कि मथुरा रिफाइनरी ने अतीत में कई उपलब्धियां हासिल की हैं और वर्तमान में सभी साथियों को एक उज्ज्वल भविष्य के बारे में सोचना चाहिए ताकि हम सब मिलकर मथुरा रिफाइनरी को भारत की सबसे विश्वसनीय रिफाइनरी के रूप में स्थापित करें। उन्होने कहा कि बीते दो वर्ष पूरे विश्व के लिए बुरे स्वप्न की तरह थे और पूरी दुनिया को कोरोना महामारी के दुष्प्रभाव का सामना करना पड़ा था। कोरोना की दूसरी लहर में रिफाइनरी ने अपने चार साथियों को भी खोया था और रिफाइनरी दिवस के अवसर पर श्री माइति ने उन्हे श्रद्धांजलि दी और साथ ही मथुरा रिफाइनरी के पूर्व साथियों को भी नमन किया। शैलेन्द्र शर्मा, महामंत्री इंडियन ऑयल मथुरा रिफाइनरी कर्मचारी संघ और गरिमा शाही, इंडियन ऑयल ऑफिसर्स एसोसिएशन ने भी सभी को संबोधित किया और बधाई देते हुए आने वाले वर्षों में सभी को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में बी के समदर्शी, महाप्रबंधक (मानक संसाधन) ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )