निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में घोर लापरवाही बरतने पर कलेक्टर ने किया दो को निलंबित।

निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में घोर लापरवाही बरतने पर कलेक्टर ने किया दो को निलंबित।

मन्दसौर:-  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज पुष्प ने निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में घोर लापरवाही बरतने के कारण श्री शक्तावत एवं श्री दायमा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। श्री भुपेन्द्र सिंह शक्तावत मा.शि. शा.मावि. सुरखेड़ा एवं श्री पूरनमल दायमा एव्हीएफओ नाहरगढ़ की ड्यूटी जिला निर्वाचन कार्यालय मंदसौर में विधानसभा उप निर्वाचन 2020 के कार्य हेतु एस.एस.टी. दल क्षेत्र नाहरगढ़ में लगाई गई थी। इनकी ड्यूटी लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 26 ( क ) जिला निर्वाचन कार्यालय मंदसौर निर्वाचन कार्य हेतु ड्यूटी लगाई जा कर इनसे यह अपेक्षा की गई थी ये उक्त कार्य को पूर्ण निष्ठा एवं पूर्ण उत्तरदायीत्वों से निर्वाहन करें।
लेकिन 28 अक्टूबर को निर्धारित चेक पोस्ट पर व्यय प्रेक्षक के आकस्मिक दौरे पर ये अपने कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित पाये गए। निर्वाचन संबंधित अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य के निर्वहन के लिए ये उपस्थित नहीं पाए गए। निर्वाचन जैसा महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही की गई। साथ ही इनके द्वारा वरिष्ठ अधिकारी के आदेश की अवहेलना की गई।
श्री शक्तावत व श्री दायमा के अनुपस्थित रहते हुए निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में घोर लापरवाही बरती गई। इस कारण श्री भुपेन्द्र सिंह शक्तावत मा.शि. शा.मावि. सुरखेड़ा एवं श्री पूरनमल दायमा एव्हीएफओ नाहरगढ़ को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया। निलम्बन अवधि में श्री शक्तावत का मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी विकासखण्ड सीतामऊ रहेगा एवं श्री पूरणमल दायमा का मुख्यालय उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवा मंदसौर रहेगा। निलंबन अवधि में इनको नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )