
आरटीओ कार्यालय में विधायक व कलेक्टर ने किया हेल्प डेस्क का शुभारंभ।
मंदसौर:- जिला परिवहन कार्यालय मंदसौर में कलेक्टर श्री मनोज पुष्प एवं विधायक श्री यशपाल सिसोदिया ने आज हेल्प डेस्क का शुभारंभ किया। इस डेस्क के माध्यम से कोई भी आम नागरिक परिवहन विभाग के माध्यम से जो सेवाएं प्रदान की जाती है। उनके संबंध में निशुल्क जानकारी प्राप्त कर सकता है। जिला परिवहन कार्यालय के माध्यम से दिए जाने वाले ड्राइविंग लाइसेंस, फिटनेस, परमिट व अन्य प्रकार की सेवाओं के संबंध में अगर किसी को जानकारी लेना हो तो वह इस हेल्प डेस्क के माध्यम से प्राप्त कर सकता है। यह शुरू हो जाने से अब आम नागरिक को किसी प्रकार की जानकारी के लिए इधर से उधर भटकना नहीं पड़ेगा। अगर किसी को ड्राइविंग लाइसेंस, फिटनेस, परमिट बनाने में किस तरह कंफ्यूजन है। कोई समस्या है, तो वह डेस्क से उचित परामर्श ले सकता है। यह हेल्पडेस्क कार्यालय समय में खुला रहेगा तथा रविवार के दिन पर अवकाश रहेगा l