एमपी में भी‍ मिलेगी आॅनलाइन पीएम रिपोर्ट।

एमपी में भी‍ मिलेगी आॅनलाइन पीएम रिपोर्ट।

प्रदेश में अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट को आॅनलाइन किया जा रहा है। मेडिकोलीगल संस्थान, हेल्थ डिपार्टमेंट और पुलिस ने इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है। हाई कोर्ट ने एक जनहित याचिका पर पिछले दिनों सरकार को इसके लिए निर्देशित किया था। आॅनलाइन रिपोर्ट अपलोड होने के कारण पीड़ित पक्ष को अब रिपोर्ट प्राप्त करने के लिए  पुलिस और मेडिकोलीगल संस्थान के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। आसानी से संबंधित पीड़ित पक्ष और विभागीय अफसरों को रिपोर्ट उपलब्ध हो जाएगी। पीएम रिपोर्ट आॅनलाइन करने वाला मप्र दूसरा राज्य होगा। पीएम रिपोर्ट सार्वजनिक रहेगी तो इसमें हेरफेर की आशंका भी नहीं रहेगी। कई मामलों में शार्ट पीएम और मुख्य पीएम रिपोर्ट हस्तलिखित होने के कारण डॉक्टर्स के ओपिनियन में अंतर दिखता है। अब आॅनलाइन रिपोर्ट में एक-एक बिंदु स्पष्ट रहेगा। यदि कोई हेरफेर या गलती होती है तो आॅनलाइन प्रक्रिया में उसे तुरंत पकड़ा जाएगा। आपराधिक मामलों की जांच में पीएम रिपोर्ट महत्वपूर्ण होती है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )