
भ्रष्टाचार के आरोप पर कड़ा रुख अपनाते हुए मुख्यमंत्री ने किया पुलिस अधीक्षक को निलंबित।
लखनऊ:- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी ने भ्रष्टाचार पर कड़ा रुख अपनाते हुए महोबा के पुलिस अधीक्षक मणी लाल पाटीदार को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। इनके क्रत्य से आमजन में पुलिस महकमे की छवि धूमिल हुई है।
ग्रह विभाग के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इनके द्वारा गिट्टी के परिवहन में लगी गाड़ियों को चलाएं जाने के लिए अवैध रूप से धन की मांग रखी गई थी। मांग पूरी न करने पर पुलिस के माध्यम से उत्पीड़न किया गया।