पीडब्ल्यूडी ने कागजो पर बनाई 200 सड़कें।

पीडब्ल्यूडी ने कागजो पर बनाई 200 सड़कें।

लखनऊ:- उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण विभाग ने कागजों में ही तकरीबन 200 सड़कों का निर्माण कर उनका भुगतान भी कर दिया गया। इसका खुलासा तब हुआ जब मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने गोपनीय तरीके से महकमे की जांच कराई।

गौरतलब तलव है कि महकमे के अधिकारियों की मिलीभगत से सौंदर्यीकरण और पेंच वर्क के नाम पर भी करोड़ों रुपए का शासन को चूना लगाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। इतना ही नहीं करोड़ों रुपए की राशि को अन्य मद में डायबर्जन कर दिया गया, जबकि यह नियम विरुद्ध है। हद तो तब हो गई जब महकमे ने रोड़ सेफ्टी और स्पीड ब्रेकर की राशि को अन्य मद में डायबर्जन कर दी। सिलसिला यहीं खत्म नहीं हुआ महकमे के अधिकारियों ने मिलीभगत कर कूटरचित सप्पलाई ऑर्डर बनाकर भुगतान भी कर दिया। हालांकि इस प्रकरण की जांच  मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को सौंप दी गई है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )