
लापरवाही बरतने पर पटवारी निलंबित।
खरगोन:- कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने स्वामित्व योजना अन्तर्गत भूखण्डों की ग्राउंड टूथिग और आर ओ आर में इंट्री नहीं करने पर पटवारियों पर नाराजगी व्यक्त की। दसंगा हल्का नम्बर 02 के पटवारी विनोद बर्वे को 6 मई 2021 को नक्षे प्राप्त हो गए थे। इसके बाद भी करीब 126 दिन का समय व्यतित हो जाने पर ग्राम बगवां के नक्षे जिला कार्यालय में जमा नहीं किए। श्री बर्वे द्वारा 45 दिवस बीत जाने के बाद भी आर ओ आर में इंट्री तथा ग्राम पान्यादड के 151 प्लाट और दसंगा के 99 प्लाट एक भी प्लाट की इंट्री नहीं की। पटवारी श्री बर्वे का सिविल सेवा आचरण तथा वर्गीकरण नियम, 1965 के विपरीत होने से एसडीएम सत्येन्द्र सिंह द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
CATEGORIES खरगोन