राहुल गांधी का दो दिवसीय मालवा-निमाड़ दौरा 29 को।

राहुल गांधी का दो दिवसीय मालवा-निमाड़ दौरा 29 को।

इंदौर। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के दो दिवसीय मालवा-निमाड़ दौरे का शेड्यूल तय हो गया है।  29 अक्टूबर की शाम करीब पांच बजे एअरपोर्ट से कार द्वारा बड़ा गणपति पहुंचेंगे। यहीं से वे रोड शो शुरू करेंगे। उनका काफिला टोरी कॉर्नर, लोहार पट्टी, मालगंज, नृसिंह बाजार, बंबई बाजार, इमली साहेब गुरुद्वारा से राजबाड़ा पहुंचेगा, जहां वे अहिल्या माता की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाएंगे। इसके बाद राजबाड़ा चौक पर सभा को संबोधित करेंगे। रात्रि विश्राम होटल रेडिसन में करेंगे और अगले दिन 30 अक्टूबर को सुबह 9 बजे पत्रकारों से चर्चा करेंगे। तय कार्यक्रम के मुताबिक श्री गांधी 29 अक्टबर को सुबह 10.30 बजे विशेष विमान से इंदौर आएंगे। एअरपोर्ट से ही वे हेलिकॉप्टर से उज्जैन रवाना होंगे। वहां भगवान महाकाल के दर्शन और अभिषेक करने के बाद 12.30 बजे उज्जैन के दशहरा मैदान में सभा को संबोधित करेंगे। व्यस्तता के चलते देवास दौरा निरस्त कर दिया गया है। दोपहर 2.20 बजे वे हेलिकॉप्टर से झाबुआ पहुंचकर सभा को संबोधित करेंगे। अगले दिन वे धार, खरगोन और महू जाएंगे और शाम सात बजे दिल्ली रवाना होंगे।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )