निगम ने 6 मकान के साथ 3 मोबाइल टावर किए ध्वस्त।

निगम ने 6 मकान के साथ 3 मोबाइल टावर किए ध्वस्त।

इन्दौर:- इन्दौर में आज ‍अत्रिक्रमण तोड़ने की कार्यवाही के दौरान ए.डी.एम. अजयदेव शर्मा, अपर आयुक्त नगर निगम श्री देवेन्द्र सिंह, उपायुक्त श्रीमती लता अग्रवाल तथा बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद था।

नगर निगम के अमले ने मूसाखेड़ी के पास इदरीश नगर में बड़ी कार्यवाई करते हुए कम्प्यूटर बाबा के सहयोगी रमेश तोमर के छह मकान एक गार्डन को 2 घंटे की कार्यवाई में जमींदोज कर दिया। नगर निगम की उपायुक्त और रिमूवल विभाग की प्रभारी श्रीमती लता अग्रवाल ने बताया कि यहां पांच मकान अवैध रूप से बनाए गए थे, एक मकान निर्माणाधीन था। वहीं एक गार्डन पर बने हुए शेड आदि को भी तोड़ा गया है। तोमर को नगर निगम ने पहले ही अवैध निर्माण हटाने का नोटिस जारी किया था। श्रीमती अग्रवाल ने बताया कि रमेश तोमर के यहां लगे हुए तीन मोबाइल टावरों को भी हटाने की कार्यवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस पूरी कार्रवाई में चार पोकलेन और चार जेसीबी मशीन लगाई गई।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )