भारतीय रेलवे अपनी सबसे आधुनिक रेलगाड़ी T-18 को जल्द ही पटरियों पर उतारेगा।

भारतीय रेलवे अपनी सबसे आधुनिक रेलगाड़ी T-18 को जल्द ही पटरियों पर उतारेगा।

दिल्ली से आगरा के बीच चल रही गतिमान एक्सप्रेस जिसकी गति 160 किलोमीटर प्रति घंटा है और यह देश की सबसे तेज चलने वाली गाड़ी है. इस गाड़ी को चलाए जाने के पहले भोपाल शताब्दी ही देश की सबसे तेज चलने वाली गाड़ी हुआ करती थी. यह गाड़ी 150 किलोमीटर प्रति घंटा तक की गति से चलती है. वहीं T-18 को भी सेमी हाई स्पीड ट्रेन की श्रेणी में रखा गया है. इस गाड़ी को 160 किलोमीटर प्रति घंटे तक की गति से चलाए जाना संभव हो सकता है। रेलवे T-18 रेलगाड़ियों को शताब्दी रेलगाड़ियों की जगह पर चलाने की योजना पर काम कर रहा है. इस गाड़ी को 160 किलोमीटर प्रति घंटा तक की गति से चलाए जाने की योजना है. लेकिन देश में पटरियों की हालत इतनी अच्छी नहीं है कि इस गति पर गाड़ियों को चलाया जा सके. ऐसे में T-18 रेलगाड़ियों अपनी पूरी गति से सभी रूटों पर चल सकेंगी यह बहुत बड़ी चुनौती है. गौरतलब है कि गतिमान एक्सप्रेस को दिल्ली से आगरा के बीच 160 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से चलाने के लिए कमिश्नर रेलवे सेफ्टी की ओर से बड़ी मुश्किल से अनुमति मिली. वहीं उन्होंने इस गति पर गाड़ी चलाने के पहले कई जगहों पर पटरियों के दोनों ओर बाउंड्री वॉल बनाने के भी निर्देश दिए थे. पटरियां खुली रहने पर तेज गति पर किसी भी तरह का हासदा होने की संभावना रहती है.

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )