4 महीने बाद हर स्टेशन पर मिलेगा ‘फ्री’ वाई-फाई

4 महीने बाद हर स्टेशन पर मिलेगा ‘फ्री’ वाई-फाई

अगर गूगल जैसी निजी दिग्गज कंपनियों के साथ साझेदारी में सफलता मिलती है तो अगले चार महीनों में  रेल्वे सभी 6,000 स्टेशनों पर मुफ्त वाईफाई कनेक्शन उपलब्ध कराए जा सकेंगे.गूगल कल्चरल इंस्टीट्यूट के सहयोग वाली ‘द रेलवेज- लाइफलाइन ऑफ द नेशन’ परियोजना के शुभारंभ पर पीयूष गोयल ने कहा, 711 रेलवे स्टेशनों पर पहले से ही मुफ्त वाईफाई है. उनका लक्ष्य अगले चार महीनों में 6,000 स्टेशन के आंकड़ों तक पहुंचने का है.उन्होंने कहा, “गूगल ने रेलवे के साथ मिलकर 400 से ऊपर स्टेशनों पर मुफ्त वाईफाई सुविधा उपलब्ध कराई है. यह दिखाता है कि साझेदारी में कितनी ताकत है और लोगों की सेवा के लिए इसे कैसे इस्तेमाल किया जा सकता हैगोयल ने कहा, “हमें इसे सभी 6000 स्टेशनों तक पहुंचाना है ताकि स्टेशन के आस-पास रहने वाले स्थानीय लोग खासकर गरीब या समाज के वंचित वर्गों के लोग देश के विकास का स्वाद ले सकें.”इसे संभव बनाने के लिए उन्होंने साझेदारी की जरूरत बताई और अन्य स्टेशनों पर भी मुफ्त वाईफाई सुविधा देने के लिए गूगल से रेलवे के साथ साझेदारी करने की अपील की।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )